लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 06 हजार 725 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं, 13 हजार 590 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यह जानकारी गुरुवार को अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 91.8 फीसदी हो गई है। 
अवस्थी ने बताया कि 24 घंटों में प्रदेश में 02 लाख 91 हजार 156 टेस्ट किए गए। वहीं, अब तक 15 लाख 16 हजार 508 प्रदेशवासी कोविड की लड़ाई जीत चुके हैं।  उन्होंने कहा कि गांवों को कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से संचालित वृहद टेस्टिंग अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में प्रदेश प्रथम स्थान पर है। अब तक 01 करोड़ 56 लाख 46 हजार 459 कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं। प्रदेश के 23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के 1 लाख 07 हजार 234 लोगों के कल हुए टीकाकरण के साथ अब तक इस आयु वर्ग के 7 लाख 46 हजार 875 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है।
उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन निःशुल्क है। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित हो, इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू की गई है। निरक्षर, दिव्यांग, निराश्रित, श्रमिक अथवा अन्य जरूरतमंद लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर टीकाकरण पंजीयन की सुविधा प्रदान कराई गई है। 
उन्होंने बताया कि अधिकांश मेडिकल कॉलेजों और रिफिलर्स के पास 48 घंटे से अधिक का ऑक्सीजन बैकअप हो गया है। बुधवार को होम आइसोलेशन के मरीजों को 3600 से अधिक ऑक्सीजन युक्त सिलिंडर उपलब्ध कराए गए। बीते 24 घंटों में 886 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का वितरण किया गया है। 299 मीट्रिक टन मेडिकल कॉलेजों में आपूर्ति की गई तो रीफिलर को 492 एमटी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। ऑक्सीजन की आपूर्ति को बेहतर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts