1

अगले साल बंद हो जाएगा माइक्रोसॉफ्ट का वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर 


वॉशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 25 साल पुराने अपने वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को 15 जून 2022 को बंद कर देगी। यह वेब ब्राउजर आज के ब्राउजर के सामने टिक नहीं पाया। इसको सिर्फ पांच फीसदी लोग ही इस्तेमाल करते हैं।  
कंपनी की ओर से एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि इस वेब ब्राउजर की शुरुआत साल 1995 में विंडोज 95 के साथ की गई थी। माइक्रोसॉफ्ट ऐज के प्रोग्राम मैनेजर सीन लिंडर्से ने बताया कि इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप ऐप्लीकेशन सेवामुक्त होने वाली है और विंडोज 10 के कुछ वर्जन्स के लिए 15 जून 2022 से इसका सहयोग बंद हो जाएगा। इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य माइक्रोसॉफ्ट ऐज है। यह पहले की तुलना में अधिक तेज, आधुनिक और सुरक्षित है। यह पुरानी, पारंपरिक वेबसाइटों और ऐप्लीकेशंस के अनुरूप भी है।
माइक्रोसॉफ्ट ऐज में इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड इन बिल्ट है इसलिए इंटरनेट एक्सप्लोरर आधारित पुरानी वेबसाइट्स और ऐप्लीकेशंस को माइक्रोसॉफ्ट ऐज से सीधे एक्सेस किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ऐज में इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड कम से कम 2029 तक सहयोगकरेगा।

1 comment:

  1. क्या बात है वर्माजी ! वाशिंगटन में भी करस्पोंडेंट नियुक्त कर दिया 😁

    ReplyDelete

Popular Posts