मेरठ ।  कोविड-19 की महामारी ने पूरे देश व विश्व में हा - हा कार मचा रखा है। शहर व देहात में कोरोना से होने वाली मौतें लगातार बढ़ रही हैं। जनता अपने मरीज को लेकर इलाज के लिए अस्पतालों में जा रही है। जहां पर मरीज के इलाज के लिए टेस्ट कराए जाते हैं। इसी क्रम में वेस्टर्न कचहरी रोड पर आरसीआर पैथ लैब कॉपरेटिव बैंक के सामने स्थित है। इस लैब पर कोविड-19 आरटी पीसीआर टेस्ट के ₹3700 लिए जा रहे हैं जबकि इस टेस्ट के सरकार ने ₹800 रेट निर्धारित किए हैं। जब इस लैब को फोन नंबर 7300708014 पर बात की गई तो कहा गया कि आप चाहे मोदी के ऑफिस से भी बोल रहे हैं तो भी ₹3700 ही लिए जाएंगे और डॉक्टर इस विषय में बात नहीं करेंगे और फोन नंबर देने से इंकार कर दिया। अब यहां पर सवाल उठता है कि इस महामारी के अंदर जान के लाले पड़े हुए हैं ।चारों तरफ मौत का तांडव है और ऐसे मौकापरस्त कुछ लोग जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं तो क्या आरसीआर लैब जिला प्रशासन से भी बड़ी हो गई, जो सरकारी रेट से ऊपर रुपए लेकर चांदी काट रही है जिला प्रशासन के संबंधित उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाल दिया है। जनहित में अब देखना यह है कि जिला प्रशासन अब आरसीआर पैथ लैब पर क्या कार्रवाई करता है?

No comments:

Post a Comment

Popular Posts