एएसआई ने रविवार को जारी किया आदेश
 

आगरा। प्रदेश भले ही एक जून से अनलाक हो रहा हो, लेकिन ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर अभी ताला लगा रहेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने स्मारकों को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस फैसले से आगरा के पर्यटन कारोबारियों को निराशा हुई है।
कोरोना की दूसरी लहर में एएसआई ने सभी संरक्षित स्मारकों, पुरातत्वीय स्थलों और संग्रहालयाें को बंद करने का आदेश 15 अप्रैल को किया था। रविवार को एएसआई के निदेशक (स्मारक) डा. एनके पाठक ने कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्मारकों को 15 जून या अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद रखे जाने का आदेश किया। आगरा में एएसआई द्वारा संरक्षित ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारक 16 अप्रैल से बंद हैं। डेढ़ माह से पर्यटन उद्योग पूरी तरह ठप है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts