- सरकार कोर्ट से मांगा समय, दो दिन में लेगी अंतिम फैसला


नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद और आइसीएसई की 12वीं की परीक्षाओं को 
रद्द  करने के मामले में आज भी कोई फैसला नहीं आ सका। सुप्रीमकोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार के लिए स्थगित कर दी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अंतिम निर्णय लेने के लिए गुरुवार तक का समय मांग लिया।

कोर्ट ने सरकार को समय देते हुए कहा कि अगर सरकार पिछले वर्ष की नीति से अलग नीति अपनाती है तो उसका कारण बताना होगा। याचिका में कोरोना महामारी को आधार बनाते हुए 12वीं की परीक्षाएं निरस्त करने की मांग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा कि वह दो दिनों में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा आयोजित करने या रद्द करने पर अंतिम फैसला लेगी और अदालत के समक्ष अपना निर्णय गुरुवार तक पेश करेगी। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ बैठक में कुछ राज्यों ने परीक्षा कराने का समर्थन किया है लेकिन कुछ राज्य इसके विरोध में हैं। इसके अलावा छात्रों का एक समूह भी परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts