मेरठ। जिले में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। लगातार चल रहे चेकिंग अभियान में मास्क ना पहनने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मगर शुक्रवार को जिले में एक दिलचस्प मामला देखने को मिला। जहां एक युवक को मास्क ना पहनने पर 24 घंटे में ही 11 हजारों की 'चपत' लग गई।
दरअसल, शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के ठठेरवाड़ा निवासी फैजियाब पुत्र सलाउद्दीन को बिना मास्क पहने घूमते हुए दबोचा था। जिसके चलते सुबह को फैजियाब का एक हजार रुपये का चालान काटा गया। मगर हद तो तब हो गई जब शुक्रवार की शाम एक बार फिर पुलिस ने फैजियाब को बिना मास्क पहने धर दबोचा। जांच के दौरान पता चला कि मास्क ना पहनने पर युवक का सुबह ही एक हजार रुपये का चालान कटा है। मगर इसके बावजूद वह अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आया। जिसके चलते पुलिस ने दूसरी बार मास्क ना पहनने पर पकड़े जाने पर फैजियाब का दस हजार रुपये का चालान काटा। एसएसपी अजय साहनी ने सभी लोगों से इस घटना से सीख लेने की ताकीद करते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts