मेरठ। सीबीएसई और यूपी बोर्ड के बाद अब आईएससी 12वीं व आईसीएसई 10वीं की परीक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं। मेरठ जनपद में लगभग दो हजार परीक्षार्थी हैं। बोर्ड ने फीडबैक भी मांगा है। बोर्ड का कहना है कि दसवीं के छात्र यदि परीक्षा देना चाहते हैं, तो वह फीडबैक दे सकते हैं और जब 12वीं की परीक्षा होगी, तो उस समय उनकी भी परीक्षाएं हो जाएंगी। बोर्ड के इस फैसले से छात्र-छात्राएं भंवर में फंसा महसूस कर रहे हैं।
बोर्ड के हिसाब से चलना ही उचित
बोर्ड के हिसाब से चलना उचित होगा। बोर्ड ने जैसा कहा है कि दसवीं के छात्रों से फीडबैक लिया जाए, तो उसी के अनुसार कार्य करेंगे। कोविड के चलते सुरक्षा जरुरी है।
- सिस्टर गेल, प्रधानाचार्या सोफिया स्कूल
दसवीं का फीडबैक लेंगे
निर्णय से सहमत हूं, क्योंकि कोविड की स्थिति खराब है। अब दसवीं के छात्रों का फीडबैक लेंगे और बोर्ड को जानकारी देंगे, ताकि वह निर्णय लें।
- ए डीन, प्रधानाचार्य, सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम
सुरक्षा जरूरी, दसवीं के छात्रों को भी अवसर
बोर्ड ने परीक्षाएं स्थगित की हैं, लेकिन दसवीं के छात्रों के लिए कहा है कि वह अपना फीडबैक देंगे और जून के पहले हफ्ते में जब 12वीं की परीक्षाएं तय होंगी तो जैसा वह चाहते हैं, तो परीक्षाएं भी उसी समय करा दी जाएंगी।
-सुहेल अनीस, सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल

No comments:

Post a Comment

Popular Posts