मेरठ।  हाईवे पर रविवार देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इसमें एक महिला और युवक घायल हो गए जबकि ट्रक के पहिए से कुचलने के कारण एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेरठ भेज दिया तथा घायलों को कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मशक्कत के बाद हाईवे पर लगा जाम खुलवाया।
परीक्षितगढ़ के गांव सौदत्त निवासी शारूख रविवार को मुजफ्फरनगर से बाइक द्वारा अपनी पत्नी अल्लो और रिश्तेदार निशा के साथ गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मवाना में हाईवे पर सुभाष चौक के पास पहुंचा उसी दौरान मेरठ की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे शारूख और उसकी पत्नी साइट में गिकर घायल हो गए जबकि निशा ट्रक के पहिए के नीचे कुचल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया। पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद हाईवे पर लगा जाम खुलवाया। समाचार लिखे जाने तक मामले की थाने पर तहरीर नहीं दी गई थी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts