मंत्रियों संग बातचीत में सीएम योगी ले सकते हैं बड़ा फैसला 


लखनऊ। कोरोना संक्रमण की बड़ी चुनौती से निपटने की कोशिश में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे पर सबकी राय लेकर काम करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाकर विपक्षी दलों के नेताओं से उनके विचार जाने। अब मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें अलग-अलग जिलों में संक्रमण रोकने के लिए रणनीति बनेगी। साथ ही मुख्यमंत्री अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ विपक्ष की राय को साझा करेंगे। संभव है कि मंत्रियों को कुछ इस बाबत जिम्मेदारी भी दी जाए। उन्हे टीका उत्सव के बारे में भी बताया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनसभा के लिए 200 लोगो की अनुमति को अब 100 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने के लिए संकल्पित है। प्रशासनिक अधिकारियों से कहा गया है, जनता से संवाद स्थापित करें कि मास्क ग्लब्स के बिना लोग बाहर न निकलें। इस सावधानी से काफी संख्या में संक्रमण की चेन को रोक सकते हैं। भीड़भाड़ वाले स्थान की जगह, दुकानदारों रेहड़ी वालो को खुले स्थान में दुकान लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts