सीएम योगी के निर्देश के बाद पुलिस ने बढ़ायी सख्ती


मेरठ। मेरठ में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ पुलिस-प्रशासन ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया। आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी अजय साहनी के निर्देश पर पुलिस ने जागरूकता और चेकिंग-चालान अभियान चलाया। व्यापारिक संगठनों ने भी बाजारों में कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील शुरू कर दी है। मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित नवीन फल और सब्जी मंडी में व्यापारियों ने लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट कराया।


दिल्ली रोड स्थित नवीन फल मंडी में अध्यक्ष हाजी इरशाद कुरैशी और उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने जागरूकता अभियान चलवाया। फल मंडी परिसर में हाजी इरशाद समेत पदाधिकारियों ने लोगों को मास्क वितरित भी किए। साथ ही आढ़तियों से कहा कि सेनेटाइजर की व्यवस्था करें। ग्राहकों को मास्क लगाने और कोरोना संक्रमण से बचाने के उपाय अपनाने को प्रेरित करें। वहीं, नवीन सब्जी मंडी में महामंत्री सरफराज अंसारी और प्रधान अशोक ने भी अपील की कि आढ़ती और सब्जी व्यापारी मंडी में आएं तो मास्क लगाकर आएं। कोरोना से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें।
   स्वास्थ्य केन्द्रों पर नहीं हो रही सोशल डिस्टैंस का पालन

    स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम को रोकने के बावजूद जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना की गाईड लाइन को खुलेआम उल्लघन किया जा रहा है। कोरोना को वेक्सीनेशन कराने आ रहे लोगों में सोशल डिस्टेंस नाम की चीज दिखाई नहीं दे रही है। जबकि वहां पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंस व मास्क प्रयोग करने के लिये बार -बार आग्रह किया जा रहा है। इसके बाद भी लोगो खतरा मोल उठा रहे है। ऐसा भी नहीं वह समझदार नहीं है। लेकिन सामाजिक दूरी को भूल कर कोरोना के संक मण को बढावा देने में लगे है। नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर में मंगलवार को 18 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले है। लोगो से वहां की चिकित्सा प्रभारी डा ऋचा गुप्ता बताया जा रहा है। इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। यही स्थिति अन्य स्वास्थ्य केन्दो्र की भी बनी हुई। भीड को नियत्रित करने के लिये उन्हें स्थानीय थानो की पुलिस का सहारा लेने के लिये मजबूर होना पड रहा है।
   बिना मास्क न पहनने वालों को खिलाफ दूसरे दिन भी चला अभियान

  वही कोरोना के संक्रमण की लहर को थामने के लिये पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में दूसरे दिन भी बिना मास्क न पहनने वालो व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जमकर चालान काटे गये। इस दौरान कई वाहन चालक चालान काटने के डर से बाइक को लेकर भाग खडे हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts