किसानों के हक की लड़ाई में मुझे प्राण भी देने पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा



गाजियाबाद, 04 अप्रैल, 2021।  गाजीपुर बार्डर पर शनिवार की सुबह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। वे अपने खेत और टवीटर पर एक साथ नजर रखें। कल राजस्थान में जो हुआ उससे साफ हो गया है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपाई अब किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन हमें संयम का परिचय देना है और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढते रहना है। टिकैत ने कहा कि इस तरह के हमलों से हम डरने वाले नहीं हैं। किसानों के हक की लड़ाई के सामने मेरे प्राण भी कुछ नहीं हैं। 
राकेश टिकैत शनिवार को एक पंचायत में शामिल होने अलीगढ़ जाने से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। अलवर में हुए हमले पर मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए टिकैत ने कहा कि मैं आज भी 28 जनवरी की अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा रहूंगा। किसानों के हक की लड़ाई में मुझे प्राण भी देने पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा। सत्तानशीं किसी गलतफहमी में न रहें। उन्होंने कहा कि आंदोलन को तोड़ने के लिए सरकार इसे हिंसक बनाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आंदोलन टूटने वाला नहीं है। हम शांति के साथ आंदोलन चलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों ने शुक्रवार देर शाम मेरी ओर से की गई शांति की अपील की लाज रखते साफ कर दिया कि औछी हरकतों से किसान के संयम को नहीं तुड़वाया जा सकता।
-------------
भाकियू अध्यक्ष आज किसानों के साथ करेंगे बैठक
 भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान में शुक्रवार को हुए हमले के बाद से किसानों की नाराजगी जारी है। किसानों ने शुक्रवार को जहां एक्सप्रेस वे को जाम किया था वहीं टिकैत की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। अब रविवार को भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत यूपी गेट पर आकर किसानों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। राजस्थान में भाकियू नेता राकेश टिकैत पर हमले के बाद से किसानों की नाराजगी जारी है। किसानों ने टिकैत को तत्काल सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। शुक्रवार रात को ही राकेश टिकैत के गांव और भाकियू मुख्यालय सिसौली में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें तय किया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रविवार को यूपी गेट पर चल रहे आंदोलन में पहुंचेंगे। यूपी गेट पर मौजूद किसानों के साथ नरेश टिकैत बैठक कर सुरक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा का कहना है कि आंदोलन को समाप्त करने के मंशा से निरंतर राकेश टिकैत पर दबाव बनाया जा रहा है। किसानों के नेता पर पंचायतों में आते जाते हमला करके नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लेकिन किसान इससे भयभीत होने वाले नहीं हैं। आने वाले दिनों में हर स्तर पर आंदोलन को तेज करने का काम किया जाएगा। दूसरी ओर, शनिवार को यूपी गेट फ्लाईओवर पर बने मंच पर अनशन पर राजकुमार, पवन कुमार, आजाद पाल, मेंबर सिंह, रामगोपाल, सुरेश, धर्म सिंह, बालगोविंद, राजाराम और गुलवीर सिंह बैठे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts