मेरठ । फलावदा के बातनौर गांव में दुकानदार ने युवक की चोटी को लेकर टिप्पणी कर दी और विरोध करने पर मारपीट कर चोटी काट डाली। घटना का पता लगने पर मौके पर पहुंचे दरोगा ने पीड़ित के मुंह में पिस्टल ठूंसकर धमकाया। इसके बाद हंगामा हो गया। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं को फोन कर दिया। मामला तूल पकड़ गया। एसएसपी तक बात पहुंच गई। इसके बाद थानेदार मौके पर पहुंचे। पूरे मामले में जांच की बात कही जा रही है।
बातनौर में शुक्रवार देरशाम मोनू नामक युवक पड़ोस में परचून की दुकान से सामान खरीदने गया। आरोप है कि दुकानदार ने मोनू की चोटी को लेकर टिप्पणी कर दी और विरोध करने पर चोटी काट डाली। इसी को लेकर हंगामा हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि दरोगा ने मोनू से कहासुनी के बाद उसके मुंह में पिस्टल ठूंस दी और धमकी देकर मामले को दबाने के लिए कहा। इस पर लोगों हंगामा कर दिया। इसके बाद भाजपा नेताओं से शिकायत की गई। मामला एसएसपी अजय साहनी तक पहुंच गया। इसके बाद थाना प्रभारी शिववीर भदौरिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी देर तक दरोगा के खिलाफ हंगामा रहा। पीड़ित के भाई पुष्पेंद्र ने आरोपी दुकानदार सहित दो लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी शिववीर भदौरिया का कहना है कि आरोपी इसरार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा दरोगा पर अभद्रता आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है। ऐसी घटना नहीं हुई। फिर भी जांच करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts