6 प्रत्यशियों समेत एक दर्जन आरोपी से 25 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद 

 

मेरठ। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में उतरने वाले बीडीसी व प्रधान जनता केा शराब परोसने के लिये स्वंय अवैध शराब तैयार कराने में जुटी है। इस बात का भंडाफोड मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने किया है। चुनाव को देखते हुए पुलिस की छापेमारी में ऐसे प्रत्याशियों का पता चला है। जो चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिये अवैध शराब तैयार करा रहे है। पुलिस ने ऐसे ६ प्रत्याशियों को २५ लाख की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ पुलिस से एक दर्जन लोगोंको भी गिरफ्तार किया है। जो अवैध शराब को तैयार कर रहे थे।
  एसएसपी अजय साहनी ने बताया पंचायती चुनाव मतदाताओं को रिझाने के लिये भावनपुर व अन्य गांवो में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है। जिस पर एसओजी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए 25लाख रूपये की अवैध शराब व अन्य सामान को बरामद  करते हुए 6 प्रत्याशी व 12 लोगो को गिरफ्तार किया । उन्होने बताया पकडे गये लोगों में 6 लोग पंचायत चुनाव में उतरने वाले बीडीसी सदस्य व प्रधान है। उन्होने बताया घरो में शराब को तैयार पंचायती चुनाव के लिये तैयार कराया जा रहा था। मौके से रैपर, ढक्कन, बार कोड , पव्वे, बोतले  मिस्टर इंडिया, दिलदार मार्का के रैपर बरामद किया। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाही की जा रही है।  सवाल उठता है। ऐसे प्रत्याशी कैसे अपने क्षेत्र का विकास करा पाएंगे। जो चुनाव से पहले से शराब के अवैध करोबार मे लिप्त हो रहे है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts