114 स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरंभ हुआ टीकाकरण उत्सव
मेरठ। कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिए प्रदेश में टीकाकरण उत्सव अभियान से शुरू किया गया। मेरठ में 41 स्थानो पर शहरी क्षेत्र में 73 स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ अभियान आरंभ किया गया । शाम तक लोगों की कोविड का टीकाकरण का उत्साह लोगों में दिखाई दिया।
टीका उत्सव अभियान का श्रीगणेश सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र नगल बटटू पर किया । इस मौके पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि टीका उत्सव अभियान मे जन समुदाय की सहभागिता बढाने के लिये किया जा रहा है। जिससे बढते कोरोना के संक्रमण को किसी तरह रोका जा सके। उन्होने टीकाकरण कराने आयु 45 साल से अधिक वर्ष आयु वाले लोगों को इस अभियान में सहभागिता में सहयोग करने की अपील की। वही स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह सुबह लगी लम्बी लाइन लगनी आरंभ हो गयी। यूपी एचसी जाहिदपुर, राजेन्द्र नगर, नगल बटटू, ब्रहमपुरी, इस्लामाबाद, कंकरखेडा, साबुन गोदाम,पीएचसी भावनपुर, खरखौदा, जानी, मवाना, सरूरपुर, सरधना, परतापुर, माछरा,आदि स्थानों पर सुबह से टीकाकरण उत्सव का अभियान का आरंभ हुआ । मेरठ में भी कोरोना का टीका लगाया गया। सुबह 9 से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा। लोगों ने सेंटरों पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। वहीं शहर के लोगों ने अन्य लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की। टीका उत्सव अभियान में 45 साल से उपर वालों के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान के तहत टीका लगाया जाएगा। यह अभियान चार दिन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
मुख्यचिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना के सं्रक्रमण को रोकने प्रदेश सरकार ने प्रदेश के जिलो में 11 से 14 के लिये टीकाकरण उत्सव बनाने का फैसला किया गया है। अभियान का मकसद कोरेाना के बढते सक्रमण केा रोकना है। उन्होने जिले की जनता से अपील की है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये विभाग अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। कोरोना को अगर रोकना है तो घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे । दो गज की दूरी बनाए रखे। इसमें हमारी व आपकी भलाई है। इस मौके पर यूपीएचसी प्रभारी डा रचना नागर, स्पोटिंग स्टाफ पूजा रानी, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment