होम आइसोलेशन सेल 24 घंटे कर रहा है कार्य

 होम क्वारंटाइन किए गए मरीजों की निरंतर हो रही है मॉनिटरिंग



नोएडा, 5 अप्रैल 2021।जनपद में कोरोना प्रभावितों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर सभी प्रकार की गतिविधियों में तेजी लाना शुरू कर दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में होम आइसोलेशन सेल 24 घंटे कार्य कर रहा है, जिसमें 21 ऑपरेटिंग ऑफिसर, चार चिकित्सक एवं नोडल ऑफिसर द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया वर्तमान में जिन मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है, उनकी मॉनिटरिंग चिकित्सकों की टीम सुबह शाम कर रही है साथ ही बाहर से यात्रा करके लौटने वाले यात्रियों से आइसोलेशन टीम के द्वारा उनके स्वास्थ्य के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निरन्तर फीडबैक लिया जा रहा है। विदेश से यात्रा करके लौटी उपासना कोल फ्लेट न. 201 एसीई एस्पायर टेक जोन 4 ग्रेटर नोएडा,  दिव्यांशु अग्रवाल फ्लेट नं जी 501 पल्र्स गेटवे टॉवर सेक्टर 44 नोएडा तथा ए-801 स्टीलर जीवन ग्रेटर नोएडा ने फीडबैक के दौरान बताया कि होम आइसोलेशन टीम के द्वारा उनके स्वास्थ्य व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निरन्तर रूप से फोन कॉल के माध्यम से फीडबैक लिया गया, जिसके चलते उनको होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि होम आइसोलेशन सेल द्वारा लगभग 130 से 150 इनबाउंड कॉल, वैक्सीनेशन तथा कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी निरंतर रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम भी एक्टिव
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण ने बताया जनपद में स्वास्थ्य विभाग के 10 सदस्यों की कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम निरंतर सक्रिय रहकर कार्रवाई कर रही है। कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम के द्वारा 115 मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, जिसमें प्रत्येक कोरोना प्रभावित के कांटेक्ट में आने वाले 25 से 30 लोगों को ट्रैक करके उनकी रिपोर्ट आरआरटी टीम व सेंपलिंग टीम को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों का यह भी आह्वान किया कि गांव व सेक्टर में आने वाले लोगों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम 18004192211 पर फोन करके अवश्य दें, ताकि आने वाले लोगों की ट्रेसिंग कर जनपद में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts