बागपत। पंचायत चुनाव को लेकर बागपत में आज मतदान शुरू हो गई है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिले को छह सुपर जोन, 12 जोन, 84 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट मुस्तैद किए गए हैं। बूथों व पूरे जिले में पुलिस बल लगाया है। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न फैले। कुल 5310 उम्मीदवारों की जीत-हार तय करने को इस बार 7.94 लाख मतदाता वोट डालेंगे।
लोयन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक अभिकर्ता चुनाव में गड़गड़ कराकर मतदाताओं को भ्रमित कर चुनाव बाधित कर रहा था। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने अभिकर्ता को रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी। सूचना के बाद कोतवाल अजय कुमार शर्मा पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और अभिकर्ता को कई डंडे मारते हुए हिरासत में ले लिया। आरोपित अभिकर्ता को कोतवाली में बंद कर दिया। कोतवाल ने बताया कि मारपीट नहीं की गई है शांति व्यवस्था देखते हुए अभिकर्ता को कोतवाली लाया गया है।
नौ बजे तक हुआ 11.11 फीसदी मतदान सोमवार को जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1403 बूथों पर मतदान हुआ है। नौ बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया था। वाजिदपुर से वोटरों को बंधक बनाने, बाछौड में मतदान कर्मियों के साथ अभद्रता करने समेत कई गांवों से ऐसी शिकायतें मिली लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को ये सूचनाएं फर्जी मिली। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की गजब भीड़ उमड़ी है। एक-एक वोट को लेकर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में खींचतान देखी गई। वहीं डीएम राज कमल यादव, एसपी अभिषेक सिंह और एडीएम अमित कुमार तथा सभी 98 जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में बूथों का भ्रमण कर रहे हैं।
11:00 बजे तक 27.5% हुआ मतदान 11 बजे तक बागपत में 27.5 प्रतिशत मतदात हुए। जोकि अन्य जिलों से ज्यादा रहा। यहां मतदान के लिए अभी भी लाइन लगी हुई है। लोग यहां कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कोविड बूथ भी बनाया गया है लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। सादकपुर जौनमाना गांव में अभिकर्ता बूथ के अंदर महिला मतदाता का वोट डालता हुआ नजर आया। सूचना पर सीओ और एसडीएम मतदान केंद्र पर पहुंचे और आरोपित अभिकर्ता को हिरासत में लिया। छिटपुट घटनाओं के बीच दोपहर एक बजे तक 41.7 फीसदी मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़ जिले में 41. 7 फीसदी लोगों ने मतदान हुआ। हर तरफ बूथों पर सुबह से ही मतदान करने को मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। तेज धूप होने के बावजूद लोग घंटों लाइन में लगे रहे। एडीजी राजीव सब्बरवाल, मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह और आइजी प्रवीण कुमार ने भी बागपत के कुछ बूथों का दौरा कर मतदान का जायजा लिया। दोपहर 3 बजे तक 57.2% मतदान हुआ कई बूथों पर मतदान के दौरान सन्नाटा पसरा रहा तो कई जगहों पर अभी मतदान करने की होड़ लगी हुई है। इसी बीच में दोपहर तीन बजे तक जिले में कुल 57.2 प्रतिशत मतदान हुआ। खाली पडे मतदान केंद्रों पर अधिकारी लोगों की राज देख रहे हैं। वहीं पुलिस के अधिकारी गांव से लेकर शहर तक दौरा कर रहे हैं। एक बजे तक केवल 41.7 फीसद ही मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक 68.58 फीसदी मतदान
जिलाधिकारी राजकमल यादव की नई पहल पर मतदान केंद्रों पर कंट्रोल रूम में ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है जिससे कि कोई असामाजिक तत्व किसी तरह की हरकत ना कर सके अगर हरकत करेगा तो वह कैमरे में कैद होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। महिलाएं सबसे आगे
जिले में सभी मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इनमें सबसे अधिक महिलाओं में उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही महिलाएं भारी संख्या में केंद्रों पर मतदान करने को पहुंच रही हैं। इसके अलावा युवाओं और बुजुर्ग भी मत देने को पहुंच रहे हैं।
बागपत के 244 ग्राम पंचायतों में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत के सदस्य पदों पर सोमवार को प्रात: सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। रविवार को खेकड़ा ब्लाक से 153, पिलाना ब्लाक से 216, बड़ौत ब्लाक से 322, छपरौली ब्लाक से 216, बिनौली ब्लाक से 284 तथा बागपत ब्लाक से 212 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं।
मजिस्ट्रेट ने किया बूथों का भ्रमण पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने को एडीएम अमित कुमार ङ्क्षसह तथा सीडीओ अभिराम त्रिवेदी को सुपर प्लस जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। व 12 जोनल, छह सुपर जोनल व 84 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगे हैं। 23 अति संवेदनशील बूथ प्लस पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए, जो अपनी निगरानी में मतदान कराएंगे। रविवार देर शाम तक सभी मजिस्ट्रेट ने बूथों का दौरा कर व्यवस्था मुकम्मल कराई।
बेहद संवेदनशील हैं मतदान केंद्र कुल504 मतदान केंद्रों पर 1403 बूथों पर मतदान होगा। इन मतदान केंद्रों में 124 संवेदनशील, 95 अति संवेदनशील और 23 अति संवेदनशील प्लस हैं। यानी पंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण हैं। इतने उम्मीदवार मैदान में -1778 उम्मीदवार प्रधान पदों के लिए -2020 उम्मीदवार क्षेत्र पंचायत सदस्य -1268 उम्मीदवार ग्राम पंचायत सदस्य -244 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य
No comments:
Post a Comment