1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को लगेगा कोरोना बचाव का टीका


नई दिल्ली । भारत सरकार ने एक अहम फ़ैसले में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की घोषणा कर दी है. ये फ़ैसला एक मई से लागू होगा  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए एक अहम बैठक में सोमवार को ये फ़ैसला लिया गया कि एक मई से 18 साल से ज़्यादा उम्र के हरेक व्यक्ति को अब कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा सकेगी। 
एक मई से कोरोना टीकाकरण अभियान अपने तीसरे चरण में दाख़िल हो जाएगा जिसमें वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाएगी और इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है। अभी तक 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लेने की इजाज़त दी गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा भारतीयों को कम से कम समय में वैक्सीन मुहैया कराने के लिए पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि भारत विश्व में दूसरे देशों की तुलना रिकॉर्ड तेजी से लोगों को कोरोना का टीका लगा रहा है और इस अभियान को आगे भी तेजी से जारी रखा जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts