मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र के वेक्टेश्वरा कॉलेज के पास घरेलू कलह के चलते वार्ड नम्बर 40 के भाजपा पार्षद मनीष स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या कर दी। मौके पर पहुुंची पुलिस को शव कार में मिला। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
कंकरखेडा इस्पेक्टर ने बताया पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव वेक्टेश्वरा के पास कार में पडा है। मौके पर पहुंची पुलिस को कार स्टार्ट मिली । मृतक के हाथ में तमचा मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पंचनामा भर पीएम के लिये भेज दिया है। उन्होने शुरूआती जांच पडताल में मामला घरेलू कलह का लगा रहा है। मनीष ब्लेक पेपर के मालिक थे। वह कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के करीब माना जाता है। पिंटू दरोगा केा थप्पड मारने में मनीष प्रकाश में आये थे।
No comments:
Post a Comment