मेरठ । मेरठ समेत मेरठ-सहारनपुर मंडल के सात और बिजनौर जिले में अब कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। मंगलवार को मेरठ में कोरोना विस्फोट हो गया। रिकार्ड 1240 नए संक्रमित मिले। मेरठ मेडिकल समेत जिले में 15 लोगों की मौत हो गई। आठ जिलों में कुल 3070 नए संक्रमित मिले। 16 की मौत हो गई। मंगलवार को सिर्फ मेरठ में ही 1240 नए संक्रमित मिले। 15 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत मेरठ मेडिकल कालेज में हुई है। दो अन्य की मौत निजी अस्पताल में हुई। तीन की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। मवाना के एक व्यापारी की मौत आक्सीजन के अभाव में हो गई। इस तरह कोरोना से कुल 15 लोगों की मौत मेरठ में हुई है। मुजफ्फरनगर में 469, सहारनपुर में 280, बुलंदशहर में 303 नए केस की पुष्टि हुई है।
No comments:
Post a Comment