मेरठ। स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर 11वे आल इंडिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दो मैच खेले गए। पहला मैच जूनियर वर्ग में करन क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने करन पब्लिक स्कूल जूनियर को 7 विकेट से हराकर अपना दूसरा लीग मैच जीता। टास करन क्रिकेट एकेडमी जूनियर के कप्तान ने जीता ओर पहले गेंदबाजी करते हुए स्कोर करन पब्लिक स्कूल जूनियर ने 25ओवर में 139 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। रूद्र 30, वासु 28रन बनाए। बालिंग इशांत ने 3, सार्थक व प्रणीत ने 2.2 विकेट लिए। स्कोर करन क्रिकेट एकेडमी जूनियर 23.3ओवर में 3 विकेट पर 141बनाए।बैटिंग बासु 38, संयम ने 50 रन और हर्ष ने 27रन बनाए। बालिंग हर्ष को 3 विकेट मिले। मैच का मैन ऑफ दी मैच संयम को यूपीसीए अंपायर व सुशील त्यागी ने प्रदान किया। दूसरे मैच जो सीनियर वर्ग में खेला गया उसमें टॉस जे एम एस क्रिकेट एकेडमी हापुड के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। स्कोर जे एम एस क्रिकेट एकेडमी हापुड़ ने 25ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए।बैटिंग समीर 64, जैद ने 44 रन बनाए।
बालिंग वरुण को 3 ए रितिक 2ए व अयान को 1 विकेट मिली। स्कोर आर आर क्रिकेट एकेडमी ने 25ओवर में 201 रनो पर पूरी टीम आउट हो गई। बैटिंग वरुण 67, अयान 38 रन बनाए। बालिंग तालिब व हर्ष ने 2.2 व अभय को 3 विकेट मिली। मैच का मैन ऑफ दी मैच पसमीर व अयान को दिया गया। आयोजक सचिव अतहर अलीने बताया कि कल टूर्नामेंट के तीन लीग मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment