मेरठ ।  कंकरखेड़ा में ईदगाह कमेटी के सदस्यों को मृत दर्शाकर करोड़ों रुपये की जमीन कब्जाने में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कमिश्नर के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
न्यू गोविंदपुरी कंकरखेड़ा निवासी हसीन अहमद ने यामीन, साजिद, उमरदराज, नौशाद मलिक, साबिर, मोहम्मद यामीन, अमजद, फिरोज खान, इमरान व नदीम अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 व 120बी में केस दर्ज कराया है। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने पिछले दिनों मेरठ मंडल कमिश्नर से इस बाबत शिकायत की थी। कमिश्नर ने जांच कराई। प्राथमिक आरोप पुष्ट हुए। इसके बाद कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।
छह सदस्य मृत बताए
हसीन अहमद के अनुसार, कंकरखेड़ा में वक्फ संख्या-673 में ईदगाह व कब्रिस्तान है। इसमें धोखाधड़ी करके फर्जी प्रबंध कमेटी का गठन 25 सितंबर 2019 को कर लिया गया। कमेटी के सभी सदस्यों को मृत दर्शाकर झूठे शपथ पत्र देकर नई कमेटी बनाई गई। जबकि कमेटी के 6 सदस्य सईद अहमद, जफर अली, इकराम, सईद अहमद, प्रधान शब्बीर खान, इस्लाम वर्तमान में जीवित हैं।
यामीन है मुख्य साजिशकर्ता
दरअसल, पूरा मामला करोड़ों रुपये की जमीन कब्जाने से जुड़ा हुआ है। इसमें मुख्य भूमिका यामीन की बताई गई है। यामीन इस कमेटी में सदस्य नहीं है, इसके बावजूद उसने कई जगह हस्ताक्षर किए हैं।
अफसरों के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है।
- तपेश्वर सागर, इंस्पेक्टर थाना कंकरखेड़ा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts