मेरठ। केंट की जनता  की समस्याओं के समाधान हेतु छावनी परिषद उपाध्यक्ष बीना वाधवा बुधवार को  तीसरे दिन कैंट बोर्ड कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुनी ।
     लगभग एक दर्जन शिकायतें लेकर लोग उपाध्यक्ष के समक्ष पहुंचे बीना वाधवा ने बताया कि शिकायतों में मोटेशन के मामले अधिक रहे उन्होंने बताया जल्द ही इन मामलों को प्राइटी में रखकर निदान कराया जाएगा वहीं वार्ड 4 कबाड़ी बाजार के कुछ लोगों  ने नीरज राठौर से मिलकर विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग रखी उन्होंने बताया क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या निरंतर बनी रहती है। आपको बता दें इस समस्या से निजात पाने के लिए  कबाड़ी बाजार के स्थानीय लोगों द्वारा मेन रोड पर अर्थिंग वायर डालने को लेकर खुदाई का कार्य किया जा रहा था जिसे कैंट बोर्ड ने रुकवा दिया था।  जन सुनवाई के  दौरान छावनी परिषद पार्षद अनिल जैन नीरज राठौर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts