सावधानी और नियमित उपचार से टीबी पर काबू पाया जा सकता है : डीटीओ



हापुड़, 24 मार्च, 2021। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर बुधवार को जनपद में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रेखा शर्मा ने कोठीगेट अस्पताल से क्षय रोग विभाग की एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि मास्क का प्रयोग करके कोरोना और टीबी के वायरस को एक साथ हराया जा सकता है। इतना ही नहीं वायु प्रदूषण से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने में भी मास्क बहुत ही कारगर है। रैली बुलंदशहर रोड होते हुए तहसील चौपला और फिर वापस कोठीगेट अस्प्ताल पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के पूरे रूट पर क्षय रोग विभाग की ओर से ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों, रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों, रहेड़ी-पटरी वालों और बार्बर सैलूनों में क्षय रोग विभाग का स्लोगन “ टीबी हारेगा देश जीतेगा” लिखे मास्क वितरित किए गये।  
पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि क्षय रोग विभाग की ओर से मास्क का वितरण जिला अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय और जनपद के मुख्य डाकघर परिसर में खुद जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह की अगवानी में किया गया। इसके साथ ही टीबी के लक्षण और बचाव की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए पैंफलेट्स भी वितरित किए गए। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी की बीमारी से डरें नहीं बल्कि सावधानी अपनाकर टीबी को डराएं। टीबी की बीमारी को छिपाएं नहीं बल्कि जितना जल्दी हो सके, इसका उपचार कराएं। स्वास्थ्य विभाग में टीबी की जांच और उपचार की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। नियमित उपचार के बाद टीबी पर पूरी तरह से काबू पाया जाता सकता है। 
कार्यक्रम का समापन दोपहर बाद जिला क्षय रोग केंद्र पर जनपद के सभी टीबी कर्मचारियों की बैठक के साथ हुआ। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा टीबी कर्मचारियों को कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करने व 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त करने की शपथ दिलाई। डीटीओ ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार विश्व क्षय रोग दिवस का थीम “ द क्लॉक इज टिकिंग” रखा गया है। यानि इस बार के विश्व क्षय रोग दिवस का मूल मंत्र टीबी रोगियों की जल्दी पहचान और जल्दी उपचार शुरू करना है। विभाग के सभी कर्मचारी इस मूलमंत्र को गांठ बांधकर आज से ही इस लक्ष्य के साथ जुट जाएं कि हमें 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त करना है। 
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी, जिला पीएनडीटी समन्वयक मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक बृजेश कुमार, संगीता अरोड़ा, सलोनी जिंदल व नवभारत समाज कल्याण समिति से प्रोजेक्ट मैनेजर नीतू मिश्रा मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts