मेरठ। भारत विकास परिषद मेरठ मेन की महिला समिति एवं प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र न्यू मार्केट बेगम पुल की ओर से एक संयुक्त सेवा कार्य सेनेटरी नैपकिन वितरण का कार्य दुर्गा बाड़ी गर्ल्स इंटर कॉलेज सदर मेरठ की सभी 500 छात्राओं को किया गया इस अवसर पर जन औषधि केंद्र से डॉक्टर भरत गुप्ता से  ने छात्राओं को जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी दी।
 सभी छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन भेंट किए गए इस अवसर पर भारत विकास परिषद की महिला समिति की ओर से महिला संयोजिका मीनू अग्रवाल ,कविता मित्तल, मीना माधव, दीपिका अग्रवाल,  शिल्पा अग्रवाल,  शिप्रा अग्रवाल  ,मोनिका अग्रवाल तथा सचिव अनिल अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य राकेश जैन एवं अगले वर्ष के सचिव गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे ।विद्यालय की प्रधानाचार्य  पूनम अग्रवाल ने विद्यालय में यह सेवा कार्य करने का भारत विकास परिषद एवं जन औषधि केंद्र को अवसर दिया। उसके लिए शाखा सचिव  अनिल अग्रवालने प्रधानाचार्य पूनम अग्रवाल एवं महिला समिति एवं डॉ भरत गुप्ता का  धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts