पति समेत सुसराल पक्ष से चार व अन्य पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

बदायूं। जिले में एक नवविवाहित युवती ने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुहागरात को देवर ने डरा धमकाकर और जान से मार देने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर ससुराल वालों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त युवती का आज मेडिकल चेकअप करवाया गया।
घटना जिले के कछला थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय पीडि़ता ने मां के साथ कल देर रात को थाने में आकर रिपोर्ट दी। जिसके आधार पर पति,देवर और ससुराल परिवार के चार.पांच अन्य व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है। पीडिता ने रिपोर्ट में कहा कि देर शाम को पति कुछ देर के लिए कमरे में आया लेकिन फिर बाहर से आवाज लगने पर वापिस चला गया। पति के बाहर जाते ही देवर सुनील कमरे में आ गया। तभी किसी ने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। देवर को देखकर वह सकपका गई। पूछने पर सुनील ने कहा कि उसका भाई नपुंसक है। उससे कुछ होने वाला नहीं है। वह तो नाम का उसका पति है। तेरा असली पति तो मैं हूं। अब मेरे साथ पत्नी बनकर रहना होगा। पीडि़ता के मुताबिक उसने एतराज किया तो सुनील ने जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म किया।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts