मेरठ। थाना लिसाडी गेट के मजिद नगर में गुरूवार को पुराने वाला विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले । इस दौरान जमकर एक दूसरे पर पथराव किया। जिसमें महिला समेत आधा दर्जन घायल हो गये मौके पर पहुंची ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच पडताल आरंभ कर दी है। घटना गुरूवार सुबह की है। मजीद नगर मदरसे वाले गली निवासी जावेद का अपने पड़ोसी रहीस आलम से पुराना विवाद चला आ रहा है। जावेद पक्ष के लोगों ने रहीस पर अभद्र कमेंट कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।महिलाओं और पुरुषों ने अपने.अपने घरों की छतों से एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव होते ही क्षेत्र में अफरा- तफ री मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह पुलिस लाठी फटकारते हुए दोनों पक्षों को शांत किया। वही पथराव में घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया। पथराव में रईस आलम, समा और बेटा माजिद, दूसरे पक्ष से जावेद , शब्बीर, परवेज और शहनाज घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें आठ दिन पहले भी जावेद ने रहीस के घर पर आए किसी अज्ञात व्यक्ति पर अपने घर पर फ ायरिंग करने का आरोप लगाया था। लेकिन उस समय पड़ोसियों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला सुलझा दिया था। लेकिन दोनो पक्षों में रजिंश बनी हुई थी। जिसके परिणाम स्वरूप दोनो पक्षों में मारपीट व पथराव की नौबत आ गयी।
No comments:
Post a Comment