देहरादून, 07 मार्च । राज्य में रविवार को बरसात शुरू होने के साथ मौसम बदल गया। राजधानी दून में आसमान बादलों से घिरा हुआ है।  पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पहले ही भारी बारिश और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी कर चुका है।
सुबह कुछ समय सूर्य देव के दर्शन हुए। दोपहर आते-आते सूरज को बादलों ने ढक लिया। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देश विक्रम सिंह का कहना है कि तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के साथ बारिश के भी आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। अधिकांश स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश होगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts