गाजियाबाद। इस वर्ष महिला दिवस एनडीआरएफ से जुड़ी महिलाओं के लिए बेहद खास होगा। इसी को लेकर आज उन्होंने गाजियाबाद में दांतो तले उंगली दबा देने वाले करतब दिखाए। अब तक एनडीआरएफ में तैनात महिलाएं सिर्फ दफ्तरी काम या मेडिकल कार्य देखती थी। लेकिन अब यह अग्रिम मोर्चे पर तैनात रहकर लोगों की जान भी बचाएंगी। इसको लेकर आज एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन में महिलाओं के सम्मान में "हमारा देश हमारे जवान" नामक ट्रस्ट द्वारा केक भी काटा गया और महिला दिवस मनाया गया। बेशक महिला दिवस 8 तारीख का है लेकिन गाजियाबाद में एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन में यह आज ही सेलिब्रेट किया गया और इस को सेलिब्रेट करने का कारण भी बेहद बड़ा था। अब तक आपने देखा होगा कि कहीं भी आई आपदा में एनडीआरएफ के के जवान बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और लोगों की जान बचाते हैं उनकी तत्परता के चलते कई लोगों की जान बची है और काफी नुकसान होने से भी बचा है। अब तक एनडीआरएफ में तैनात महिलाएं सिर्फ दफ्तरी कार्य देखती थी या मेडिकल कार्य में थी लेकिन इस महिला दिवस से एनडीआरएफ में तैनात महिलाएं अग्रिम मोर्चे पर रहेंगी और रेस्क्यू कार्य में भी हाथ बटाएंगी। एनडीआरएफ की महिला टुकड़ी भी अब एकदम तैयार है उन्हें आज बेहद रोमांच महसूस हुआ। इस खुशी के मौके को साझा करने वहां " हमारा देश हमारे जवान" नामक संस्था की कुछ महिलाएं भी पहुंची वहां उन्होंने सभी को केक और लड्डू खिलाकर उनको बधाई दी और एनडीआरएफ की महिला जांबाजों को महिला दिवस की बधाई दी। यहां एनडीआरएफ की महिला टुकड़ी ने जो करतब दिखाए, उससे सभी ने दांतो तले उंगली दबा ली और एनडीआरएफ की जांबाज महिलाओं की यही क्षमता यह दर्शा भी रही है। कि महिलाएं किसी भी सूरत में पुरुषों से पीछे नही है ।
No comments:
Post a Comment