हंगामे के बाद फरार हुए दंपति
मेरठ। जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 'मुफलिसी' से जूझ रहे दो परिवारों ने जाति और धर्म को दरकिनार कर अपने बच्चों की शादी कराने की कोशिश की। इस दौरान अंगीठी को 'हवन कुंड' बनाया गया और हिंदू युवती की शादी मुस्लिम युवक के साथ कर दी गई। मगर मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद दंपती फरार हो गए। उधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल कंकरखेड़ा डबल स्टोरी श्रद्धापुरी की रहने वा वाली लक्ष्मी का प्रेम प्रसंग अपने पड़ोसी चांद के साथ चल रहा था। मगर लक्ष्मी की मां ने कुछ समय पहले उसकी शादी किसी अन्य युवक के साथ कर दी। जिसके बाद लक्ष्मी अपने पति को छोड़कर अपने मायके आ गई। चांद और लक्ष्मी दोनों के ही परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। लिहाजा दोनों के परिवारों ने अपने बच्चों की शादी के लिए रजामंदी दे दी। जिसके बाद शनिवार को पंडित बुलाकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार चांद और लक्ष्मी के फेरे कराए गए। आनन-फानन में की गई इस शादी में एक अंगीठी को ही हवन कुंड बना दिया गया। दर्जनों क्षेत्रवासी इस शादी के गवाह बने। मगर इसी दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को घटना की भनक मिल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। इसी अफरा-तफरी के दौरान दंपति और उनके परिवार मौके से फरार हो गए। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि युवती बालिग है। इसी के साथ अभी किसी भी पक्ष द्वारा घटना की तहरीर नहीं दी गई है। युवती और उसके पति की तलाश की जा रही है। युवती को बरामद करने के बाद उसके बयान कोर्ट में कराए जाएंगे। उधर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस शादी को नाजायज बताते हुए आरोपी चांद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment