नई दिल्ली ।देश के सबसे बड़े सरकार बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर आगाह किया है। SBI ने अपने ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके बताया है कि ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा और डेबिट कार्ड सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए किसी भी एसएमएस, ऐप या मोबाइल नंबर पर अपने पर्सनल डिटेल, आधार नंबर और ई-केवाइसी डिटेल शेयर ना करें। ग्राहकों को बैंक से जुड़ी किसी भी सेवा का जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर या फिर बेवसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।
 
एसबीआई ने कहा है कि फ्रॉड ग्राहकों को फेक ई मेल्स, SMS, लिंक भेजे जा रहे हैं। इस तरह के भ्रामक और फर्जी संदेश के बहकावे में न आएं। इस तरह की घटना होने पर तुरंत बैंक और लोकल पुलिस को सूचित करें। वैसे एसबीआई की किसी भी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर्स 1800-11-2211, 1800-425-3800 या 080-26599990 पर संपर्क कर बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं।
साइबर क्राइम पोर्टल पर ऐसे दर्ज कराएं​ कंप्लेन
साइबर क्राइम पोर्टल पर अगर आप नए यूजर हैं तो आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। नए यूजर के तौर पर भी रजिस्टर कराने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी के साथ सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाएगा। शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको अपने राज्य का नाम, लॉगिन आईडी, मोबाइल नंबर और OTP डालना होगा। इसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यह काम महज कुछ मिनटों में ही पूरा हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts