कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न हुयी मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक

मेरठ । आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। बैठक में मण्डल के समस्त जनपदों के उद्यमियों, उद्यमी संगठनों एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उद्यमियों एवं उद्यमी संगठनों की समस्याओं को आयुक्त-अध्यक्ष द्वारा विस्तार से सुना गया एवं उसके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये गये। आयुक्त ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर किया जायेगा।
बैठक में लघु उद्योग भारती द्वारा दिल्ली मेरठ रोड पर परतापुर से मैट्रो प्लाजा तक मोहकमपुर फेस.2 आदि समीपवर्ती औद्योगिक क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति एक फ ीडर से की जाती है तथा परतापुर से उपरोक्त फीडर से सप्लाई आती है। माधवपुरम, रामलीला ग्राउण्ड व घंटाघर की आपूर्ति में कोई भी व्यवधान होने पर मरम्मत हेतु विद्युत आपूर्ति विद्युत विभाग को बंद करनी पडती है जिस कारण औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। उन्होंने मांग की कि औद्योगिक क्षेत्र का अलग फीडर बनाया जाये। जिस पर आयुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर मण्डल के समस्त जनपदों के उद्यमियों, उद्यमी संगठनों एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts