मेरठ। अरूणोदय सामाजिक संस्था की अध्यक्षा अनुभूति चौहान को उत्कृष्टï कार्यो के लिये डाक्टर ऑफ हयूमिटीकी उपाधि से नवाजा गया है। यह उपाधि हैती के थ्योफैनी विवि की ओर से दिया गया है। यह पुरस्कार उन्हें आगामी चार जुलाई को विवि के नयी दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा। इससे पूर्व भी अनुभूति चौहान समाज की सेवा के चलते  कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। अनुभूति को पुरस्कार की घोषणा के बाद संस्था के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है। उपाधि के लिये बकायदा हैती के  विवि के वाईस चांसलर की ओर से पत्र जारी किया गया है।   



No comments:

Post a Comment

Popular Posts