बागपत। दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला दर्जनों महिला-पुरुषों के साथ मंगलवार को एसपी दफ्तर पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम गांव के दो युवक ने घर पर पहुंचकर पुत्रवधु के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोपित युवकों ने फोन करके वहां पर सात अन्य सदस्यों को बुला लिया। आरोप है कि दोनों युवकों ने उसकी पुत्रवधु के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुत्रवधु को अर्धनिर्वस्त्र अवस्था में आरोपित युवकों के चुंगल से छुड़ाया। आस-पड़ोस के एकत्र होने पर आरोपित युवक पुत्रवधु को अगवाह करने की धमकी देते हुए चले गए। आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, बल्कि समझौते का दबाव बनाया। फैसला करने से मना किया तो उनको थाना से भगा दिया गया। आरोपित खुलेआम गांव में घूम रहे है और उनकी जाति के लोगों को गांव में न रहने देने और जान से मारने की धमकी दे रहे है। उनकी एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई। उधर दोघट थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि महिला पक्ष के लोगों ने ही दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की है। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts