मेरठ। परतापुर फायर सर्विस के कर्मचारियों की सजगता  के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बच गई।एक सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने जंगली कुत्तों से घिरे घायल मोर को समय रहते बचा लिया। इसके बाद उसका इलाज कराते हुए मोर को वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।
 जानकारी के मुताबिक परतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में डाकखाने केसामने ढाबा चलाने वाले सुनील ने परतापुर फायर सर्विस स्टेशन पर कॉल की।सुनील ने बताया कि कुछ जंगली कुत्ते एक मोर को नोच रहे हैं। जिसके बाद आनन-फानन में फायरकर्मी अनिल कुमार मौर्य, प्रवीण कुमार और संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। फायरकर्मियों ने कुत्तों को खदेड़ते हुए घायल मोर को बचाया।इस दौरान मोर बुरी तरह से जख्मी हो गया था और उसके शरीर से खून निकल रहा था। फायर कर्मचारी आनन-फानन में घायल मोर को लेकर घंटाघर स्थित पक्षियों के चिकित्सालय पर पहुंचे। जहां मोर को प्राथमिक उपचार कराने के बाद फायर कर्मचारियों ने उसे वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।गनीमत रही कि फायर कर्मचारी समय रहते मौके पर पहुंच, वर्ना मोर की जान जा सकती थी।इस साहसिक कार्य के लिए फायरकर्मियों को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts