मेरठ । स्वामित्व योजना में 1001 ग्रामंों के 1 लाख 57 हजार 244 भू.स्वामियो को ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी का आनलाईन वितरण एवं पूर्णतया आनलाईन डिजिटल खसरा प्रारूप का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब ग्रामों में मकान के साथ.साथ भूमि का मालिक ग्रामवासी होगा। उन्होंने 7 भू.स्वामियो को घरौनी का वितरण किया व 05 भू.स्वामियो से संवाद किया। सभी ने जमीन का मालिकाना हक मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मुन्ना उर्फ उमाशंकर व श्रीमती किरन देवी निवासी जनपद बांदा, शिवपाल सिंह निवासी जालौन, पन्ना लाल निवासी झांसी सहित 7 भू.स्वामियो को घरौनी का वितरण किया तथा रामकिशोर निवासी जनपद बांदा, शिवराम मिश्रा निवासी महोबा, रविशंकर निवासी वाराणसीए मूलचन्द्र निवासी जालौन व मनोज त्रिपाठी निवासी कौशाम्बी से आनलाईन संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब प्रदेश के हर ग्राम में किसान, गरीब को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ मिल रहा है इससे वह मकान के साथ.साथ अब जमीन के भी मालिक होंगे। उन्होने कहा कि योजना ने ग्रामवासियों को सबल बनाया है तथा आवश्यकता पड़ने पर वह आसानी से ऋण भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने कहा कि अब कोई ग्रामवासियो ंको जमीन से बेदखल नहीं कर पायेगा।
उन्होने बताया कि देष में स्वामित्व योजना में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होने कहा कि इससे ग्राम पंचायते स्वावलंबी बनेगी। उन्होने कहा कि ड्रोन सर्वे के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस नयी क्रांति से ग्रामवासियों को उनका हक दिलाया जा रहा है इससे जमीन संबंधी विवादो का भी आसानी से समाधान होगा।
अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया कि जनपद में योजनान्तर्गत 320 ग्राम अधिसूचित किये गये जिसमें से 279 में ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है, 74 में मानचित्र.1 तैयार हो चुका है।इस अवसर पर मेरठ से आयुक्त अनीता सी मेश्राम, जिलाधिकारी के बालाजी, अपर आयुक्त रजनीश रॉय, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment