: नयी दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को राज्यसभा में देश के विभिन्न हिस्सों में बाल विवाह की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए इसकी रोकथाम के लिए लोगों में जागरुकता बढाने और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करने की मांग की ।
श्री सिंधिया ने शून्काल के दौरान सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र , तेलंगना और कर्नाटक में बाल विवाह की घटनाएं रुकी नहीं है । इस संबंध में लोगों में जागरुकता बढ़ाने और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई किये जाने की जरूरत है। राज्य स्तर पर बाल विवाह को लेकर मूल्यांकन करने तथा जिला स्तर पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान विद्यालय बंद हो गये हैं और बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। इसके कारण बाल विवाह की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने बेटियों को शिक्षित करने पर जोर दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts