लखनऊ। काकोरी कोतवाली के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। काकोरी कोतवाली के दुर्गागंज चौराहे के पास बुधवार की सुबह टहल रहे दो लोगों को बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में दोनों की मौत हो गयी है। घटना के बाद इलाकाई लोग पकड़ने के लिए दौड़े की चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस ने मृतकों की पहचान दुर्गागंज निवासी हरदयाल और किशन रावत के रूप में की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment