मेरे साथ करियर शुरू करके सफल हुए फि़ल्ममेकर कपूर, ख़ान और कुमारों के पास चले गये

 

Mumbi। मंगलवार को अपने मेरिल स्ट्रीप वाले ट्वीट के लिए सोशल मीडिया में छायी रहीं कंगना रनोट ने बुधवार को फिर एक ट्वीट करके बहस को बॉलीवुड के कपूर, ख़ान और कुमारों की तरफ़ मोड़ दिया। कंगना ने ट्वीट करके उन फि़ल्ममेकर्स पर तंज कसा, जिन्होंने अपने करियर कंगना के साथ शुरू किये, मगर जब सफल हो गये तो कपूर, ख़ान और कुमारों को फि़ल्मों में लेने लगे। हालांकि, कंगना इस ट्वीट के ज़रिए नायिका-प्रधान फि़ल्में बनाये जाने पर भी ज़ोर दिया।
कंगना इन दिनों अपनी स्पाई-एक्शन फि़ल्म धाकड़ की शूटिंग मध्य प्रदेश में कर रही हैं। इस फि़ल्म को रजनीश राज़ी घई डायरेक्ट कर रहे हैं। कंगना ने रजनीश के साथ एक फोटो शेयर करके लिखा- भारत के कई अग्रणी फि़ल्मकारों ने मेरे साथ अपना करियर शुरू कया था। जब सफल हो गये तो वो सिफऱ् कपूरों, ख़ानों और कुमारों के साथ ही फि़ल्म बनाते हैं। इसके बाद कंगना ने मज़ाक करते हुए लिखा- प्रिय दोस्तों, जब हमारे मुखिया रजनीश टॉप के फि़ल्मकार बन जाएं तो उन्हें याद दिला देना कि नायिका-प्रधान फि़ल्में भी कभी-कभार बनाते रहे हैं।
बता दें, धाकड़ से रजनीश फि़ल्मों में निर्देशकीय पारी शुरू कर रहे हैं। इससे पहले वो विज्ञापन फि़ल्में बनाते रहे हैं। धाकड़ में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फि़ल्म में कंगना स्पाई एजेंट अग्नि के रोल में हैं, जबकि अर्जुन रूद्रवीर नाम के नेगेटिव रोल में हैं।
बता दें, कंगना ने 2006 की फि़ल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था। गैंगस्टर से पहले अनुराग कश्यप मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी के साथ हिट फि़ल्म मर्डर बना चुके थे। बाद में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ बर्फी बनायी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा फीमेल लीड थीं। 2011 में आनंद एल राय ने कंगना के साथ तनु वेड्स मनु बनायी। बतौर निर्देशक आनंद की यह पहली बड़ी कामयाबी थी।
आनंद ने 2018 की फि़ल्म ज़ीरो में शाह रुख़ ख़ान को निर्देशित किया था। यह फि़ल्म नहीं चली। कंगना के करियर की एक और चर्चित फि़ल्म क्वीन का निर्देशन विकास बहल ने किया था। स्वतंत्र निर्देशक के तौर पर विकास की यह पहली फि़ल्म थी और बड़ी कामयाबी। इसके बाद विकास ने शाहिद कपूर के साथ शानदार बनायी, जो फ्लॉप रही। 2019 में आयी सुपर 30 में विकास ने ऋतिक रोशन को निर्देशत किया, जो हिट रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts