हारेंगे मोदी जीतेंगे किसान, किसान महापंचायत में उमडे किसान
बुलंदशहर। खुर्जा के फिरोजपुर गांव में रालोद की किसान महापंचायत में हजारों किसानों के बीच सम्बोधित करते हुए रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसान हिन्दू मुस्लिम या जातिवाद, बिरादरीवाद में न बंटे अपने हक़ की लड़ाई में बढ़चढ़कर हिस्सा लें। जयंत चौधरी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री ने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को 11 मार्च 2011 को एक ज्ञापन सौंपकर ग्राहक से किसान तक सुधार लाने और सरकारी मूल्य घोषित करने तथा समर्थन मूल्य का कानून बनाकर लागू करने की मांग की थी, आज भी उनके ट्वीटर पर ये मांग सुरक्षित हैं। सीएम से पीएम बनते ही मोदी जी अपनी मांग को ही भूल गए और कॉरपोरेट हितकारी तीन कृषि कानून लागू कर दिए। भाजपा आपदजीवी और अवसरवादी पार्टी बनकर उभरी है। हम जिद्दी हैं और आन्दोलनजीवी हैं सरकार को हमारी एकता के आगे झुकना ही होगा। हिंदू मुस्लिम या जातिवाद में पडऩा है तो रालोद इसे नकारती है और किसानहित में संघर्ष करना है तो रालोद आपके साथ मिलकर संघर्ष करेंगे। हम हैं आन्दोलनजीवी, हारेंगे मोदी, जीतेंगे किसान का दिया नारा पुलिस किसानों पर लाठियां नही बरसाना चाहती, किसान भी उपद्रव नहीं करना चाहते। ये आइएएस, पीसीएस हमारे परिवार के ही हैं। सरकार अपनी जिद छोड़ दें, क्योंकि हम तो पैदाइशी ही जिद्दी हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि चुनाव आ रहे हैं, भाजपाइयों को रोको ओर पूछो की किसान हो या सरकार की कठपुतली, जवाब देने में असमर्थ हो जाएंगे भाजपाई। उन्होंने नारा दिया कि हम हैं आंदोलनजीवी, हारेगा मोदी, जीतेगा किसान। चार मार्च को फिर होगी महापंचायत किसानों की मांग पर उन्होंने चार मार्च को बुलंदशहर में फिर एक किसान महापंचायत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ का उत्साह जिले के किसानों की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने की ठान ली हैं। हनुमान को अपनी शक्ति का अब अहसास हुआ है। अब ये किसान रूपी किसान हनुमान योगी, मोदी के अहंकार को तोड़ देगा। चार मार्च को फिर जिले में कहीं भी किसान महापंचायत होगी, आप भी आना, मैं आऊंगा। ट्रैक्टर ट्रॉलयांं लेकर पहुंचे किसान क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बुधवार को महापंचायत को लेकर सुबह से ही किसानों ने गांव स्थित खाली मैदान में ट्रैक्टर ट्रॉलयों के माध्यम से पहुंचना शुरू कर दिया था। दोपहर होते-होते पंचायत स्थल पर सैकड़ों की संख्या में किसान उमड़ पड़े। दोपहर करीब दो बजे हरियाणवी गायक अजय हुड्डा पंचायत में पहुंच गए। जिनके पंचायत में पहुंचते ही लोगों में नया जोश भर गया। काफी लोग उनके साथ फोटो लेने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।
No comments:
Post a Comment