गाड़ी बेचने तक ही सीमित नहीं रहता हमारा रिश्ता: पाठक
-स्वास्थ्य कैम्प से हुई महिंद्रा महोत्सव की शुरूआत, सुभारती के चिकित्सकों ने की जांच


मेरठ। हर साल की तरह इस वर्ष भी महिंद्रा महोत्सव की शुरूआत पउप्र के अधिकृत विक्रेता जयकुमार-अरूण कुमार प्राइवेट लिमिटेड के परतापुर स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा शोरूम पर मेगा कैम्प की शुरूआत की गई। पहले दिन स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों ने कर्मचारियों व ग्राहकों की फ्री में जांच की। इस दौरान सौ से अधिक लोगों की जांच की गई।
दिल्ली रोड स्थित जयकुमार-अरूण कुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा शोरूम के जीएम सर्विस रवि पाठक ने बताया कि कैम्प का आयोजन 18 फरवरी तक किया जाएगा। उद्घाटन सुभारती अस्पताल के चिकित्सक द्वारा कराया गया। कैम्प में शोरूम के कर्मचारियों और ग्राहकों की जांच की गई। इस दौरान ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशन, पल्स, वजन आदि की जांच फ्री में की गई। सभी को कोरोना से एहतियात बरतने की सलाह दी। मास्क व सेनिटाइज का प्रयोग करने के लिए कहा गया। बताया कि ग्राहकों से हमारा केवल संबंध गाड़ी बेचने तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि जीवन भर हम उन्हें बेहतर सर्विस व सुविधाए देने के प्रयासों में लाकर उनके साथ ताउम्र अटूट बंधन में बंधे रहते हैं। ऐसे ही प्रयासों का नाम है कंपनी द्वारा फ्री में सेवाएं देते रहना।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts