गुरुवार व शुक्रवार को आयोजित होंगे 42-42 सत्र


मेरठ, 10 फरवरी 2021। कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स को गुरुवार, शुक्रवार (11-12 फरवरी) व 18 फरवरी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीन कोल्ड चेन तक पहुंचा दी गयी है।
  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया गुरुवार- शुक्रवार व 18 फरवरी को जिले में 14437 फंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिये जिले में 25 कोल्ड चेन बनायी गयी हैं। गुरुवार और शुक्रवार के लिये 42-42 सत्र व 18 फरवरी के लिये 35 सत्र स्थल बनाये गये हैं, जहां पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड के नियमों का पालन करते हुए टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) दौराला पर 394, सीएचसी परीक्षितगढ़ पर 177, सीएचसी भूडबराल पर 551 , सीएचसी हस्तिनापुर पर 259, सीएचसी रोहटा पर 107, सीएचसी माछरा पर 212, सीएचसी मवाना पर 537, सीएचसी सरूरपुर पर 196, सीएचसी सरधना पर 298, सीएचसी जानी खुर्द पर 204, सीएचसी भावनपुर पर 303, सीएचसी खरखौदा पर 212,यूपीएचसी राजेन्द्र नगर पर 327, यूपीएचसी ब्रह्मपुरी पर 750,यूपीएचसी साबुन गोदाम पर 375, डफरिन महिला चिकित्सालय में 1125, यूपीएचसी तहसील पर 443, मेडिकल कालेज में 3475, यूपीएचसी नगला बट्टू पर 96,यूपीएचसी कैंट पर 1125, यूपीएचसी पुलिस लाइन पर 1008, यूपीएचसी कंकरखेड़ा पर 745, यूपीएचसी जाहिदपुर पर 327,यूपीएचसी इस्लामाबाद पर 276, यूपीएचसी मलियाना पर 42 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
 उन्होंने बताया टीका लगवाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स को अगला टीका 28 दिन बाद लगाया जाएगा। वहीं बचे हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स को तीसरे फेज में टीका लगाया जाएगा।  इसमें पुलिस विभाग, नगर निगम, प्रशासन के कर्मचारियों व अधिकारियों  व नागरिक सुरक्षा संगठन को शामिल किया गया है। 11 व 12 फरवरी को जो अधिकारी व कर्मचारी टीकाकरण से बच जाएंगे, उन्हें 18 फरवरी को टीका लगाया जाएगा।
 बता दें कि कोरोना पर लगाम कसने के लिये प्रथम चरण में जिले में 19999 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है, जिसमें सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के स्टॉफ, चिकित्सक लैब स्टाफ आदि को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।
  सीएमओ ने बैठक कर दिये दिशा निर्देश
 आज ओर कल होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार को सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अलिखेल मोहन ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी समेत सीएचसी व पीएचसी व यूपीएचसी के प्रभारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए रजिस्ट्रर्ड फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts