मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रहे ऑल इंडिया विपिन सिरोही मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में करन पब्लिक स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उसने जेकेएमएस क्रिकेट एकेडमी हापुड केा चार रनों से हराया।
पहले बल्ल्ेाबाजी करते हुए करन पब्लिक स्कूल ने 35.3ओवर में 9 विकेट गंवाकर 244 रनों का स्कोर खडा किया। जिसमें रणवीर देशवाल ने 77, अशुंल ने 66 रनों का महत्वपूर्ण योगदान किया। जेकेएमएस की ओर से निर्मित ने चार विकेट प्राप्त किये। बैटिंग करने के  लिये उतरी जेके एमएस की टीम 38.3 ओवर में पूरी टीम 240 रनों पर ढेर हो गयी। मैच के अंतिम ओवर में करन के खिलाडियों ने शानदार फिल्डिंग का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी। हर्ष ने 64 व अभिषेक ने 47 रन बनाये। करन की ओर से यदू ने दो कार्तिकेय ने तीन, अंशुल ने दो विके प्राप्त किये। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया आगामी 11 फरवरी को दूसरा क्वाट्रर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।





 






 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts