मेरठ। चौधरी चरण विवि के हिंदी विभग में डा योगेन्द्र नाथ शर्मा अरूण की दो पुस्तकों दोहा संग्रह अरूण सतई आशा जीवन सार है एंव अरूण सतसई आशा कभी न छोडिए पुस्तकों का विमोचन कुलपति 
 हिंदी विभाग में डॉ? योगेन्द्र नाथ शर्मा 'अरूणÓ जी की दो पुस्तकें 'दोहा संग्रह ''अरूण सतई आशा जीवन सार हैÓÓ एवं ''अरूण सतसई आशा कभी न छोडिएÓÓ पुस्तकों का विमोचनकुलपति प्रो एनके तनेजा ने किया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा 'अरूणÓ, डॉ. महेश चंद, प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी तथा डॉ. सत्यमान (अनंग प्रकाशन) मंचासीन रहे।
इस अवसर पर कुलपति ने प्रो. अरूण के दोहा संग्रहों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं इन पुस्तकों की समाज व साहित्य के लिए उपादेयता को बताया। भविष्य में साहित्य सृजन के नये मानकों को स्थापित करने में इन पुस्तकों के महत्व को रेखांकित किया। कुलपति ने अपने सम्बोधन में एक साहित्यकार को सर्वोच्च बौद्धिक स्तर पर साधक बताया है। 
    प्रो. योगेन्द्र नाथ शर्मा अरूण ने इस अवसर पर अपनी पत्नी को स्मरण करते हुए अपने साहित्य सृजन की प्रेरणा का स्रोत उन्हें माना और यह पुस्तक उन्ही की स्नेहमय स्मृतियों का प्रतिफलन है। उन्होंने कहा कि साहित्यकार भावनात्मक अनुभूति का धनी होता है। भावना और बौद्धिकता का सामंजस्य ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। एक सच्चा सर्जक अनुभूति की गहन भावनात्मक अभिव्यक्ति अपने सृजन में कर समाज को परिष्कृत करने का महत्वपूर्ण कार्य करता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष कला प्रो लोहानी ने कुलपति का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि कवि युग दृष्टा होता है कवि अपनी कविताओं में समाज को परिभाषित करता है। उन्होंने डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा 'अरूणÓ द्वारा हिंदी विभाग को निरंतर मार्गदर्शन करने व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर पर डॉ योगेन्द्र नार्थ शर्मा 'अरूणÓ के कुछ प्रमुख दोहों का पाठ करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध भी किया।    इस अवसर पर डॉ. महेश चंद, मेरठ कालिज, मेरठ डॉ राजकुमार सैनी, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, ऑफ एजुकेशन, रूड़की, डॉ अनुराग शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, डॉअनिरूद्ध, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, डॉ सत्यमान (अनंग प्रकाशन) एवं हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ. अंजू, डॉ. प्रवीण कटारिया, डॉ. विद्यासागर सिंह, डॉ आरती राणा, डॉ. यज्ञेश कुमार व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts