आवेदक को राशन की दुकान पर ले जाने होने जरूरी कागजात
मेरठ। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड अब सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर भी बनाए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य अपर चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने दी। उन्होंने बताया इसके लिए राशन की दुकानों पर जनसेवा केंद्र की तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं और राशन डीलर को भी इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया अभी तक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को जन सेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में यह सुविधा मिल रही थी, लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए राशन की दुकानों पर भी यह सुविधा शुरू की गई है। जो लाभार्थी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैंए वह अपने राशन डीलर से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक का राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की फोटो, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
पांच लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ बीमा मिलता है योजना में
इस योजना में लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ बीमा प्रदान किया जाता है। इस योजना की मुख्य बात यह है कि यह पूरी तरह पेपर लेस तथा कैशलेस हैए यानि मरीज या उसके परिवार को कोई पैसा एडवांस में सरकार या किसी निजी अस्पताल में नहीं जमा करना पड़ता है। इस योजना में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस योजना में भारत सरकार द्वारा 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर स्वतरू ही उन लोगों को शामिल कर लिया गयाए जो पूर्णतरू गरीब हैंए छोटे मोटे कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। कैंसरए दिल की बीमारीए किडनी और लिवर की बीमारीए डायबटीज समेत 1525 से अधिक बीमारियों का इलाज इसमें शामिल है। इन गंभीर बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं बल्कि अनेक निजी अस्पतालों में भी किया जाता है। साथ ही यदि किसी को पहले से कोई बीमारी है तो उसको भी इस योजना के तहत लाभ मिलता है। जिले में अब तक 2ण्07 लाख गोल्डन कार्ड आठ फरवरी तक बनाए जा चुके हैं। करीब 13827 लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं।
योजना से संबद्ध अस्पताल:-
जिले में नौ सरकारी व निजी 64 अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार की सुविधा है। सरकारी अस्पताल ब्लॉक स्तरीय समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल, पीएल शर्मा हॉस्पिटल, सुभारती मेडिकल कालेज,यशलोक हॉस्पिटल, विजन केयर आई एंड लेजर सेंटर, संतोष हॉस्पिटल, केएमसी हॉस्पिटल, प्रकाश आई हॉस्पिटल, लोकप्रिय हॉस्पिटल, आईआईएमटी लाइफ लाइन, छत्रपति शिवाजी हॉस्पिटल, अजय हॉस्पिटल, जेपी केयर सेंटर, विनायक आई एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल, एसडीएस हॉस्पिटल, एसएम हॉस्पिटल, एमएसवाई मेडिकल कालेज, डा सौरभ हॉस्पिटल, उर्मिला त्यागी नर्सिग होम, वैलटाईज कैंसर हॉस्पिटल, साई हॉस्टिल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर, देवकी नंदन हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक मेडिकल सेंटर, रीटा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दयानंद नर्सिंग होम, जवाहर आई हॉस्पिटल, राजीव हॉस्पिटल, होप हॉस्पिटल आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment