मेरठ। केनरा बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मंगलवार को बी सी सखी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरण के मुख्य अथिति सुधीर कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक केनरा बैंक रहे। कार्यक्रम का संचालन सीनियर ट्रेनिग कोडिनेटर रमेश जोशी ने किया। संस्थान के निदेशक ने बताया कि जनपद मेरठ के प्रत्येक ग्राम पंचायत में बी सी शखी की तैनाती हेतु प्रशिक्षण कार्य चलाया गया किया जिनमे 18 महिलाओ ने उक्त प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त किया । स्वंय सहायता समूह व बैंक के मध्य एक लिंक का काम करेगी। केनरा बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनपद के युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिसमें जिसमें की ब्यूटी पार्लर, वूमेन ट्रेलर एंड फैशन डिजाइनिंग, पेपर एंड जुट हैंडीक्राफ्ट, एसी फ्रिज रिपेयर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर व नेटवर्किंग के अतिरिक्त सिटी सीसीटीवी कैमरा रिपेयरिंग एंड इंस्टॉलेशन, फ ोटोग्राफी आदि की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के मुख्य अथिति ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment