देर रात बुलंदशहर में लगी भीषण आग
बुलंदशहर। देर रात बुलंदशहर के एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही चारो तरफअफरा तफरी मच गई। बड़ी-बड़ी लपटें उपर उठने लगी। वहीं जिस रोड स्थित फैक्ट्री है वह रोड भी बाधित हो गया। लोगों ने मौके से दमकल गाडियों को सूचना दी। पुलिस भी मौके से पहुंच गई। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जाता, फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी। फैक्ट्री में केवल राख ही बची रही। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
डिबाई नरौरा रोड के नेशनल हाइवे 509 पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर डिबाई, नरौरा, खुर्जा आदि फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। मौके पर पहुंचे एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि आग पर दमकल विभाग की टीम द्वारा काबू पा लिया गया है। आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके पर एसडीएम मोनिका सिंह, सीओ वंदना शर्मा, तहसीलदार राजकुमार भाष्कर, कोतवाल दिलीप सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिगविजय सिंह, पूर्ति निरीक्षक पूनम रानी सहित काफी संख्या में पुलिस बल, दमकल विभाग की टीम व स्वास्थ विभाग की एम्बुलेंस मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने घटना स्थल के दोनों ओर आधा किलोमीटर की परिधि में यातायात को रोक दिया जिसे आग पर नियंत्रण के बाद सुचारू कर दिया इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
रोड पर लग गया जाम
आग लगते ही वाहन रुक गए। इससे पीछे और सामने से आते वाहन भी रुकते चले गए। जिससे क्षेत्र में भीषण जाम लग गया। जो दमकल गाडियों के आग बुझाने के बाद जाने दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment