दिव्यांगजन अपने आप को किसी से कम न समझे, सहायक उपकरण करेंगे आपका मार्ग प्रशस्त- विधायक


 मेरठ। दिव्यांगजन को सक्षम बनाने हेतु सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम विकास खंड रजपुरा में विधायक किठौर  सत्यवीर त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्हंोने गत दिसम्बर में आयोजित चिन्हांकन शिविर में पात्र पाये गये 37 दिव्यांगजनो को सहायक उपकरणो का वितरण किया। विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि उपकरण प्राप्त कर दिव्यांगजन अपना दिन-प्रतिदिन का कार्य स्वयं करने में सक्षम होगें तथा यह उपकरण एक स्थान से दूसरे स्थान के आवागमन में सहायक सिद्ध होगें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने आप को किसी से कम न समझे।
 विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनो के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने दिव्यांग पेंशन को बढ़ाया साथ ही अनेकों लाभकारी योजनाएं संचालित कर उनके उत्थान के निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सफल नेतृत्व में प्रदेश नित नये आयाम बना रहा है।दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को सक्षम बनाने हेतु सहायक उपकरण वितरण कराये जाने हेतु माह दिसम्बर, 2020 में चिन्हांकन किया गया। विधानसभा किठौर के अन्तर्गत विकास खण्ड माछरा में 18 दिसम्बर 2020, विकास खण्ड खरखौदा में 21 दिसम्बर 2020 व विकास खण्ड रजपुरा में 24 दिसम्बर 2020 को चिन्हांकन किया गया।  दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पात्र पाये गये दिव्यांगजनों को बुधवार को विकासखंड रजपुरा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक द्वारा सहायक उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 24 ट्राईसाइकिल, 2 व्हील चेयर, 5 जौडी बैसाखी, 2 कान की मशीन 1 स्मार्टकैन तथा 3 वॉकर वितरित किये गये।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, बीडीओ रजपुरा, बीडीओ खरखौदा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts