मेरठ। पिछले काफी समय से अपनी कई मांगों को लेकर विरोध कर रहे राज्य कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। सभी सरकारी विभाग के कर्मचारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर सरकार की नीतियों पर रोष जताया। इसी के साथ अपनी मांगे पूरी ना होने पर 18 मार्च से हड़ताल की चेतावनी भी दी है। बताते चलें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर 19 फरवरी से 27 फरवरी तक सभी राज्य कर्मचारियों को अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्यालय में काम करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते मेरठ में भी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, रोडवेज परिषद, पशुपालन विभाग, सेल्स टैक्स विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और विश्वविद्यालय डिप्लोमा फार्मेसिस्ट के कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों में हाथों पर काली पट्टी बांधकर काम किया। मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी नेता विपिन त्यागी के साथ हंगामा और नारेबाजी करते हुए मेडिकल के कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों पर रोष जताया। कर्मचारी नेता विपिन त्यागी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर फिलहाल सिर्फ हाथों में काली पट्टी बांधकर काम किया जा रहा है। 27 तारीख के बाद इस मामले में गेट मीटिंग की जाएगी। इसी के साथ 18 मार्च को सभी राज्य कर्मचारी जिला मुख्यालय पर उपवास रखेंगे। यदि इसके बावजूद कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होती हैं तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने की घोषणा कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment