मेरठ। रैपिड रेल ट्रैक निर्माण के चलते 12 मार्च से जीरोमाइल से बेगमपुल चौराहे के बीच वन-वे ट्रैफिक चलेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। शहर में दिल्ली रोड पर फुटबॉल चौक, भैंसाली डिपो और बेगमपुल पर अंबाला बस स्टैंड के पास रैपिड रेल के अंडरग्राउंड स्टेशन बनने हैं। भैंसाली डिपो व बेगमपुल पर तेजी से काम शुरू हो गया है। भैंसाली डिपो पर जहां स्टेशन बनेगा, वहां अभी तक वर्कशॉप है। वाहनों की आवाजाही न होने से वहां निर्माण कार्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बेगमपुल पर स्टेशन निर्माण के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी। ट्रैफिक पुलिस का प्लान है कि जीरो माइल से बेगमपुल चौराहा तक ट्रैफिक वन-वे चलाया जाए। तय हुआ है कि मेरठ से दिल्ली वाली रोड पर दोनों तरफ का ट्रैफिक चलाया जाएगा। आबूलेन पुलिस चौकी साइड वाला रोड बंद रहेगा। जिस रोड पर ट्रैफिक चलेगा, उसकी चौड़ाई 16 मीटर और बढ़ाई जाएगी। इसके लिए सड़क किनारे बना फुटपाथ तोड़ा जाएगा। वन-वे की प्रस्तावित तारीख 12 मार्च रखी गयी है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रैपिड रेल ट्रैक निर्माण में बाधा न आये, इसके लिए प्लान बना लिया गया है। जल्द एक टीम संयुक्त निरीक्षण करके इसे फाइनल टच देगी।
No comments:
Post a Comment