मांगने पर दी जानलेवा हमले की धमकी
मेरठ। एक युवक दोस्त को देने के लिए दस हजार रुपये बैंक से निकालकर लाया और उसने घर में संदूक में रख दिए। इसके बाद पड़ोस की महिला ने संदूक से रुपये उड़ा दिए। युवक ने जब महिला से रुपये मांगे तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित युवक ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दिवस अधिकारी ने शिकायत सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारी को मामले में जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए है।
सरधना थाना क्षेत्र के ग्राम कालंदा निवासी मनोज कुमार पुत्र चमन सिंह स्वजन के साथ रहते है। वह किसान है। उन्होंने एक सप्ताह पहले अपने मित्र को देने के लिए दस हजार रुपये बैंक से निकाले थे। रुपयों को उन्होंने संदूक में रख दिया था। उसके बाद वह बाजार चले गए थे। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने उनके घर से पैसे चोरी कर लिए।
आसपास के लोगों ने महिला को चोरी करते हुए देख लिया था। मनोज ने महिला के पति से शिकायत करते हुए रुपये वापस मांग लिए। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोपित महिला के पति ने मनोज और उसके स्वजन को जानलेवा हमले की धमकी दी है। उन्होंने अधिकारियों से आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment